बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार को जारी कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में हुई समिति की बैठक के बाद लिस्ट जारी की गई.
जेपी नड्डा ने जारी की लिस्ट
बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि असम के 126 सीटों में हम 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. आज हमने इनमें से 88 नामों पर फैसला कर लिया है.
Of 126 seats in Assam,BJP is contesting on 90. Today we decided on candidates of 88 seats-JP Nadda after CEC meet pic.twitter.com/yvce8vJcZk
— ANI (@ANI_news) March 9, 2016
मजुली से सोनोवाल, गोगोई के खिलाफ कामाख्या
असम में बीजेपी की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल मजुली सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के सामने तीताबार सीट से बीजेपी ने कामाख्या प्रसाद को उतारने का ऐलान किया है.
असम में कई बड़े नाम का ऐलान
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में अपने 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. असम में राजधानी दिसपुर से अतुल बोरा, भवानीपुर से मनोज बरुआ, सोनारी से तपन गोगोई, सिलचर से दिलीप पॉल, सोनाई से अमिनुल हक, बदरपुर से दीपक देव और दीफू से सुम रोंगहांग चुनाव लडेंगे.