नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और मशहूर गायक मनोज तिवारी का कहना है कि वो देश की राजधानी के लिए बाहरी नहीं हैं. इस सीट पर बीजेपी के टिकट को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा, ' मैं बाहर का कैसे हूं. दिल्ली में रह रहा हूं.'
मनोज लोकसभा कैंडिडेट चुने जाने के बाद रविवार को पहली बार यमुना विहार में पार्टी कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हुए इस मौके पर उन्होंने कहा, 'मैं बाहरी नहीं हूं. दिल्ली का हूं, यहीं से मैंने अपना गायन का कॅरियर शुरू किया था.'
मनोज ने इस मौके पर गाना भी गाकर सुनाया. उन्होंने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का गुणगान किया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मनोज ने कहा कि इस इलाके की फजीहत कांग्रेस की देन है. इस सवाल पर कि आप फिल्मों में गायकी में व्यस्त रहते हैं, ऐसे में इलाके को कैसे वक्त दे पाएंगे. भोजपुरी गायक ने कहा, इस इलाके के लोगों को पूरा समय दूंगा. इस पिछड़े इलाके का विकास भी करूंगा.'
दरअसल, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली इलाके में कई विधायक ऐसे हैं जो खुद लोकसभा के लिए टिकट की जुगत में जुटे थे लेकिन बिहार के मूल निवासी मनोज तिवारी उन पर भारी पड़े.
हालांकि, ये नेता कैमरे पर तो कुछ नहीं बोल रहे लेकिन मनोज तिवारी के लिए मन से काम नहीं करना चाहते. ये हैं बाबरपुर से विधायक नरेश गौड़, करावलनगर से मोहन सिंह बिष्ट, घोंडा से साहिब सिंह चौहान और पूर्व सांसद लाल बिहारी तिवारी. इनमें लाल बिहारी तिवारी और नरेश गौड़ मनोज तिवारी की सभा में मौजूद नहीं थे.