जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार रात पीडीपी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प मे नौसेरा विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी रवींद्र रैना समेत पांच लोग घायल हो गए. रवींद्र की हालत नाजुक है और उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टरों के मुताबिक रैना होश में नहीं हैं और रिस्पॉन्ड भी नहीं कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि नौसेरा के लाम्बारी क्षेत्र से रैना का काफिला गुजर रहा था, उसी दौरान पीडीपी कार्यकर्ताओं ने उस पर हमला किया. इस घटना में तीन बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रैना पर भी हमला हुआ.
बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पलटवार किया और संघर्ष में दो पीडीपी कार्यकर्ता घायल हो गए. राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद हसीब ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘बीजेपी और पीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसमें तीन बीजेपी और दो पीडीपी कार्यकर्ता घायल हो गए. उनमें बीजेपी उम्मीदवार रवींद्र रैना भी शामिल हैं.’
उन्होंने बताया कि रैना अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगी.