भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने बुधवार को कृष्णानगर सीट से अपना नॉमिनेशन दाखिल कर दिया है. किरण बेदी ने इस दौरान अपनी संपत्ति की जानकारी दी.
किरण बेदी की संपत्ति का ब्यौराः
कैश- 55,750 रुपये/पति के 15,500 रुपये
बैंक डिपॉजिट (एफडी/सेविंग्स)- 2.35 करोड़ रुपये/पति के 26.7 लाख रुपये
सेविंग (पोस्टल/एनएसएस)- करीब 16 लाख रुपये
गाड़ी- मारुति 800
ज्वेलरी- 27,000 रुपये
लाइबिलिटीः पर्सनल लोन (61.5 लाख रुपये)
अचल संपत्तिः 7.9 करोड़ रुपये/ पति के पास 28.5 लाख रुपये
केजरीवाल की संपत्ति 2 लाख घटी
अरविंद केजरीवाल ने पर्चा दाखिल करते वक्त जानकारी दी कि उनकी कुल संपत्ति 1.92 करोड़ रुपये है. केजरीवाल के पास 2.26 लाख रुपये कैश है. पिछली बार की तुलना में इस बार उनकी संपत्ति 2 लाख रुपये घटी है. दूसरी ओर उनके खिलाफ दाखिल केस में इजाफा हुआ है. पिछली बार उनके खिलाफ 7 केस थे. अब उनके खिलाफ 10 मामले हैं.