scorecardresearch
 

BJP का इंटरनल सर्वे, दिल्ली में मिलेंगी 54 सीटें

दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर इंटरनल सर्वे कराया है. ताजा सर्वेक्षण में बीजेपी को कुल 70 में 48 से 54 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है

Advertisement
X
Narendra modi, Amit shah, Satish upadhyay
Narendra modi, Amit shah, Satish upadhyay

दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक बार फिर इंटरनल सर्वे कराया है. ताजा सर्वेक्षण में बीजेपी को कुल 70 में 48 से 54 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. पार्टी को 12 सुरक्षित सीटों में 6 पर बढ़त मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

बीजेपी के सर्वे के मुताबिक 42 फीसदी दलित, 43 फीसदी सिख और 55 फीसदी पूर्वांचलियों के वोट उसके पक्ष में जा सकते हैं. पार्टी को 58 फीसदी युवा और 54 फीसदी महिलाओं का समर्थन मिलने की भी उम्मीद है. सर्वे में बीजेपी को 46 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद जताई गई है, जबकि आम आदमी पार्टी को 30 और कांग्रेस को 22 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.

मोदी लहर के भरोसे बैठी बीजेपी ने दो महीने पहले भी सर्वे कराया था, जिसमें उसके 42 से 48 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. इस हिसाब से दूसरे सर्वेक्षण में बीजेपी को 6 सीटों की बढ़ती मिलती दिख रही है.

Advertisement
Advertisement