सूत्रों के मुताबिक NDA ने बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तैयार कर लिया है. रामविलास पासवान की पार्टी LJP को 41, उपेंद्र कुश्वाहा की पार्टी RSLP को 25 और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM को 15 सीटें दी जाएंगी. जबकि BJP खुद 162 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसकी औपचारिक घोषणा शाम 6 बजे तक की जा सकती है.
"Ho gaya hai, shaam ko bataenge", says Ananth Kumar on seat-sharing after the meeting at his residence #BiharPolls
— ANI (@ANI_news) September 12, 2015
BJP and LJP leaders exchange sweets after seat sharing between the two parties is finalized #BiharPolls pic.twitter.com/HZMtU8dVgg
— ANI (@ANI_news) September 11, 2015
सीटों के बटवारे को लेकर आज सुबह 11 बजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में बिहार बीजेपी के सभी
बड़े नेता शामिल थे. — ANI (@ANI_news) September 11, 2015