scorecardresearch
 

NDA में सीटों का फॉर्मूला तैयार, पासवान को 41 और मांझी को मिलेंगी 15 सीटें: सूत्र

सूत्रों के मुताबिक NDA ने बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तैयार कर लिया है. रामविलास पासवान की पार्टी LJP को 41, उपेंद्र कुश्वाहा की पार्टी RSLP को 25 और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM को 15 सीटें दी जाएंगी. जबकि BJP खुद 162 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

सूत्रों के मुताबिक NDA ने बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तैयार कर लिया है. रामविलास पासवान की पार्टी LJP को 41, उपेंद्र कुश्वाहा की पार्टी RSLP को 25 और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM को 15 सीटें दी जाएंगी. जबकि BJP खुद 162 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसकी औपचारिक घोषणा शाम 6 बजे तक की जा सकती है.

Advertisement

 


 

सीटों के बटवारे को लेकर आज सुबह 11 बजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल थे. 

Ramvilas Paswan and Amit Shah celebrate after seat sharing between the two parties is finalized #BiharPolls pic.twitter.com/jMqXVPWU1T

Advertisement
Advertisement