scorecardresearch
 

AAP में शामिल हुए BJP के दो पार्षद

दिल्ली में सियासी दलबदल जोरों पर है. हरचरण बल्ली दोबारा बीजेपी में आ गए हैं तो AAP से निकाले गए अश्विनी उपाध्याय ने भी बीजेपी का पहलू पकड़ लिया है . वहीं, बीजेपी के दो मौजूदा पार्षद और एक पूर्व पार्षद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP में जुड़ने का ऐलान किया.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

दिल्ली में सियासी दलबदल जोरों पर है. हरचरण बल्ली दोबारा बीजेपी में आ गए हैं तो AAP से निकाले गए अश्विनी उपाध्याय ने भी बीजेपी का पहलू पकड़ लिया है . वहीं, बीजेपी के दो मौजूदा पार्षद और एक पूर्व पार्षद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP में जुड़ने का ऐलान किया.

Advertisement

बीजेपी पार्षद चौधरी करतार सिंह तंवर और अनीता चौहान अब अरविंद केजरीवाल की पार्टी से जुड़ गए हैं. वहीं, पूर्व बीजेपी पार्षद विजय भी आम आदमी पार्टी में आ गए हैं. इसके अलावा कांग्रेस के दो नेता धरमपाल लाकड़ा और मेमवती भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. इन पार्षदों को AAP चुनाव का टिकट देती है या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.

Advertisement
Advertisement