scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में शिवसेना को सबसे ज्यादा नुकसान बीजेपी से

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गठबंधन टूटने के बाद अलग-अलग मैदान में उतरी बीजेपी और शिवसेना राज्य में सीटों के मामले में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं. जबकि इसके पहले के अबतक के चुनावों में यह क्रम उल्टा हुआ करता था, और शिव सेना हमेशा बीजेपी से आगे रहती थी. खास बात यह है कि शिव सेना को नंबर दो पर पहुंचाने का काम बीजेपी ने ही किया है.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गठबंधन टूटने के बाद अलग-अलग मैदान में उतरी बीजेपी और शिवसेना राज्य में सीटों के मामले में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं, जबकि इसके पहले के अबतक के चुनावों में यह क्रम उल्टा हुआ करता था. शिवसेना हमेशा बीजेपी से आगे रहती थी. खास बात यह है कि शिवसेना को नंबर दो पर पहुंचाने का काम बीजेपी ने ही किया है. गडकरी ने महाराष्ट्र CM का पद ठुकराया, संसदीय दल की बैठक में मिला था ऑफऱ

Advertisement

यह अलग बात है कि शिवसेना की सीट संख्या पिछले विधानसभा चुनाव से बढ़ी है, लेकिन बीजेपी ने इस चुनाव में उसकी पूर्व की सीटें अपने नाम कर ली है.

शिवसेना को कुल 19 सीटों का फायदा हुआ है. पिछली बार उसे 44 सीटें मिली थीं, और इस बार उसे 63 सीटों पर जीत मिली है. महाराष्‍ट्र में बीजेपी की ही सरकार बनेगी और सीएम भी हमारा होगा: अमित शाह

बीजेपी और शिवसेना के बीच फिर गठबंधन की संभावना है. लेकिन चुनावी समर की बात की जाए तो दोनों दल 53 सीटों पर एक-दूसरे को सीधी टक्कर देते नजर आए.

इनमें से बीजेपी ने 33 सीटों पर बाजी मारी, जबकि शिवसेना ने 20 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को हराया. शिवसेना की पूर्व की सीटों में भी सर्वाधिक सेंधमारी बीजेपी ने ही की. बीजेपी ने शिवसेना को उनकी 13 पूर्व सीटों पर हराया. ओवैसी की पार्टी MIM ने महाराष्ट्र में चखा जीत का स्वाद, दो सीटों पर मिली जीत

Advertisement

बीजेपी ने शिवसेना से अंबरनाथ, अंकोट, बदनापुर, भंडारा, दहिसर, दरियापुर, गोरेगांव, हडपसार, हिंगनघाट, जलगांव शहर, कोपरगांव, कोथरूद, रामटेक और ठाणे सीटें छीन ली.

शिवसेना ने जहां 282 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, वहीं बीजेपी कुल 257 सीटों पर चुनाव लड़ी. शिवसेना से ही अलग हुई महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने 219 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उन्हें सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है.

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement