पश्चिम बंगाल में छठे और आखिरी दौर की वोटिंग के बीच बीजेपी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्तासीन तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है. पार्टी ने आईटी स्टिंग मामले में हवाला एंगल की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.
बीजेपी ने तृणमूल पर किए ये 5 वार
- बीजेपी की ओर से शिशिर बजोरिया और जयप्रकाश मजूमदार ने मीडिया को संबोधित किया.
- बीजेपी नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में आते ही टीएमसी लुटेरों की पार्टी बन गई है.
- बीजेपी ने सिंडिकेट द्वारा घटिया सामग्री की आपूर्ति का मुद्दा भी उठाया.
- पार्टी ने कहा, 'कोलकाता निगम आयुक्त ने बताया कि कैसे सिंडिकेट ने घटिया सामग्री की आपूर्ति की. इसका मतलब है यह कि उन्हें इस बात की जानकारी है, लेकिन वे अभी तक चुप रहे.'
- आईटी स्टिंग मामले में बीजेपी ने जहां एक ओर हवाला कनेक्शन को लेकर सीबीआई जांच की मांग की, वहीं ममता सरकार से मामले में श्वेत पत्र जारी करने को कहा.
पांच प्वॉइंट्स में जानें क्या है आईटी स्टिंग
1) पश्चिम बंगाल के तीन मंत्रियों, कुछ सांसदों और विधायकों ने कथित तौर पर एक फर्जी आयात-निर्यात कंपनी से घूस ली.
2) एक समाचार पोर्टल ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में इस बाबत दावा किया.
3) तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वीडियो टेप के साथ छेड़छाड़ की गई है और उसने तमाम आरोपों को खारिज कर दिया.
4) स्टिंग के टेप में कथित तौर पर मंत्रियों और विधायकों को एक नकली कंपनी 'इंपेक्स कंसल्टेंसी' के लिए लॉबिंग करने जैसा पक्ष लेने के बदले नकदी स्वीकार करते हुए दिखाया गया.
5) नकदी के बारे में कहा गया कि वह राशि करीब पांच लाख रुपये थी.