scorecardresearch
 

अब दिल्ली बीजेपी बांटेगी अपने वोटरों को चिठ्ठी

चिठ्ठी लिखने के पीछे पार्टी का मकसद वोटरों से व्यक्तिगत रिश्ता कायम करना है, दो पेज की इस चिठ्ठी में न सिर्फ बीजेपी ने एमसीडी के लिए अपना विज़न पेश किया है

Advertisement
X
बीजेपी समर्थक
बीजेपी समर्थक

Advertisement

चुनाव प्रचार अपनी जगह, बीजेपी वोटरों के साथ जुड़ने के नए-नए तरीके निकाल रही है, कोशिश वोटरों से जुड़ने की है, इसीलिए अब बीजेपी ने वोटरों के नाम चिठ्ठी लिखी है. चिठ्ठी के जरिए बीजेपी हर वोटर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, इस चिठ्ठी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली के वोटरों से पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की है.

चिठ्ठी लिखने के पीछे पार्टी का मकसद वोटरों से व्यक्तिगत रिश्ता कायम करना है, दो पेज की इस चिठ्ठी में न सिर्फ बीजेपी ने एमसीडी के लिए अपना विज़न पेश किया है, बल्कि मोदी मंत्र का भी जिक्र किया है. सबका साथ सबका विकास का वादा भी इस चिठ्ठी में है. इसके अलावा दिल्ली की केजरीवाल सरकार का कच्चा चिठ्ठा भी इस चिठ्ठी के जरिए खोला है.

Advertisement

बीजेपी की इस चिठ्ठी में दो साल के केजरीवाल सरकार के कार्यकाल की खामियों और विवादों को बताया है और लिखा है कि दो साल में दिल्ली बेहाल हो गई है. पानी बिजली के नाम पर केजरीवाल ने दिल्लीवालों को छला है और दिल्लीवालों के टैक्स के पैसे को ही वो मुफ्त पानी और बिजली दरों में कमी करके खर्च किया जा रहा है. विकास के काम ठप है.

बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर के मुताबिक चुनाव प्रचार तो उम्मीदवार कर ही रहे हैं, लेकिन वोटरों को मुद्दों की बेहतर समझ हो और हकीकत पता चले इसी मकसद से ये चिठ्ठी बनाई गई है. इसे बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएंगे, ताकि वोटर बीजेपी के मुद्दों को समझ सके और आम आदमी पार्टी के छलावे में न आए. तेरह हज़ार से ज्यादा बूथों पर बीजेपी के पंच परमेश्वर कार्यकर्ता इन लाखों चिठ्ठियों को अपने-अपने इलाके के घरों में पहुंचाएंगे.

Advertisement
Advertisement