scorecardresearch
 

भाजपा बार-बार राम धुन ना छेड़े: सोनिया

चुनाव की तारीख़ों का ऐलान होने से पहले ही चुनावी फ़िज़ा गरमा गई है. उधर नागपुर में रविवार को भाजपा का अधिवेशन ख़तम हो रहा है तो इधर दिल्ली में आज हो रहा है कांग्रेस का राष्ट्रीय सम्मेलन.

Advertisement
X

कांग्रेस ने रविवार को दिल्ली से अपना चुनावी शंखनाद फूंक दिया है.  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भाजपा की रामधुन पर जोरदार हमला किया.

सोनिया गांधी ने कहा कि राम नाम का बार-बार  इस्तेमाल करने वाली बीजेपी आतंक से क्या टक्कर लेगी. अगले चुनाव में आतंक को मुख्य मुद्दा देखते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि उनके धैर्य को कमजोरी ना समझी जाए. कांग्रेस आतंक फैलाने की हर कोशिश का मुंहतोड़ जवाब देगा.

सोनिया गांधी ने नाम लिया इंदिरा गांधी का और कहा कि इंदिरा गांधी ही उनकी आदर्श हैं. सोनिया गांधी आज दिल्ली में ब्लॉक और जिला कांग्रेस अध्यक्षों के सम्मेलन में बोल रही थी. जाहिर है सोनिया के निशाने पर थी बीजेपी और मकसद था, बीजेपी की झोली से आतंक का मुद्दा छीन लेना.

कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्षों और ज़िला अध्यक्षों के इस सम्मेलन के लिए पार्टी के नेताओं ने ज़बरदस्त होमवर्क किया है. सम्मेलन की शुरुआत सोनिया गांधी के भाषण से हुई. इस सम्‍मेलन में लोकसभा चुनाव की तैयारी और पार्टी संगठन के मुद्दों पर चर्चा हो रही है. अंदाज़ा है कि इस सम्मेलन में क़रीब 12 हज़ार प्रतिनिधि शिरकत हो रहें हैं.

कांग्रेस के युवराज राहुल भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पार्टी में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम काफ़ी समय से चल रही है, हालांकि ख़ुद सोनिया ये साफ़ कर चुकी हैं कि पीएम की कुर्सी संभालने के लिए फ़िलहाल मनमोहन ही सबसे बेहतर हैं.

Advertisement
Advertisement