दिल्लीवासियों के जनादेश को स्वीकार करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि पार्टी लोगों का मूड समझने में विफल रही. आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत पर अरविन्द केजरीवाल को बधाई देते हुए उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी लोगों की सेवा करना जारी रखेगी जैसा कि यह विगत में करती रही है.
उन्होंने कहा, ‘हम दिल्ली के लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं, हम लोगों का मूड समझने में विफल रहे. भाजपा लोगों की सेवा करना जारी रखेगी जैसा कि यह विगत में करती रही है.'
उपाध्याय ने कहा, 'मैं केजरीवाल को उनकी जीत पर बधाई देता हूं.’ कल तक उपाध्याय यह कहकर पार्टी की जीत का भरोसा जता रहे थे कि पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के अनुसार चुनाव परिणाम, एग्जिट पोल से भिन्न होंगे.
- इनपुट भाषा