scorecardresearch
 

आडवाणी को हटाया गया, अडानी को शामिल किया गया: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने गुजरात में अडानी समूह के साथ नरेंद्र मोदी के कथित संबंधों को लेकर उन पर हमला बोला. राहुल ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी और जसवंत सिंह जैसे सीनियर बीजेपी नेताओं को हटा दिया गया और अडानी को ‘सबकुछ’ दे दिया गया.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी ने गुजरात में अडानी समूह के साथ नरेंद्र मोदी के कथित संबंधों को लेकर उन पर हमला बोला. राहुल ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी और जसवंत सिंह जैसे सीनियर बीजेपी नेताओं को हटा दिया गया और अडानी को ‘सबकुछ’ दे दिया गया.

Advertisement

कांग्रेस उम्मीदवार गुलाम नबी आजाद के पक्ष में डोडा में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘आडवाणी को हटा दिया गया, जसवंत सिंह को हटा दिया गया और अडानी को शामिल कर लिया गया.’ शासन के संबंध में मोदी के दावे पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा, ‘वे विकास की बात करते हैं...विकास करेंगे. गुजरात में एक व्यक्ति को सैंकड़ों एकड़ जमीन मुफ्त दे दी गई और कहा गया कि वे जो करना चाहते हैं, करें. लेकिन उसी समय श्रमिक और किसान रो रहे थे.’

राहुल ने हालांकि उस व्यक्ति का नाम नहीं लिया, जिन्हें भारी मात्रा में जमीन दी गई. हाल के दिनों में यह दूसरा मौका है, जब राहुल गांधी ने अडानी समूह के साथ कथित संबंधों को लेकर मोदी पर हमला बोला है. इसके पहले गुरुवार को उदयपुर में भी राहुल गांधी ने अडानी समूह के साथ कथित संबंधों को लेकर हमला बोला था.

Advertisement
Advertisement