भारतीय जनता पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा है. दिल्ली में बीजेपी दफ्तर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. विरोध उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर है.
मंगलवार को गाजियाबाद के कुछ कार्यकर्ताओं ने जनरल वीके सिंह को इस इलाके से टिकट दिए जाने का विरोध किया. दरअसल, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह अपने पुराने संसदीय क्षेत्र से वीके सिंह को चुनाव लड़वाना चाहते हैं, पर विरोध के कारण उनकी उम्मीदवारी पर फिर से विचार किया जा रहा है.
कुछ ऐसा ही हाल यूपी के डुमरियागंज सीट का है. पार्टी यहां से पूर्व कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल को टिकट देने पर विचार कर रही है पर कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण इसपर कोई फैसला नहीं हो सका है. पार्टी में जगदंबिका पाल को लेकर जबरदस्त विरोध है इस वजह से वे अब तक बीजेपी में शामिल भी नहीं किए गए हैं.
विवाद मथुरा सीट को लेकर भी है. यहां से टिकट को लेकर श्रीकांत शर्मा और अरुण सिंह खेमे में तन गई है. इस सीट पर फैसला 15 मार्च को ही होना जाना था लेकिन विरोध के कारण फैसला टाल दिया गया. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अब बीजेपी इस सीट से हेमा मालिनी को टिकट देने पर विचार कर रही है.
इन सीटों के अलावा भी यूपी में कई ऐसे सीटें हैं जो पार्टी के लिए परेशानी का सबब बन गई है. इन सीटों को लेकर राजनाथ सिंह, अमित शाह, मुख्तार अब्बास नकवी और अन्य वरिष्ठ नेता माथापच्ची कर रहे हैं.
आपको बता दें कि बुधवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है. जिसमें यूपी के बचे हुए 25 और गुजरात के सभी सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान संभव है.
उदित राज को टिकट दिए जाने का विरोध
नाराजगी उदित राज की उम्मीदवारी को लेकर भी है. उदित राज को बीजेपी ने उत्तर पश्चिम दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है. लेकिन बताया जा रहा है कि उदित राज की उम्मीदवारी को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी है. कुछ कार्यकर्ता ने आज उनकी उम्मीदवारी के खिलाफ बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन भी किया.