प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के 'मिशन 185+' की शुरुआत मुजफ्फरपुर से करने वाले हैं. ऐसे में 25 जुलाई को पीएम की प्रस्तावित रैली को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. बीजेपी हर हाल में इस रैली को ब्लॉकबस्टर बनाना चाहती है, वहीं इसे शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है.
पीएम मोदी की इस रैली में पांच लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है, वहीं मंच पर प्रधानमंत्री के साथ ही लोजपा, एचएएम और आरएलएसपी के नेता मौजूद रहेंगे. यह पहला मौका है जब लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं.
बीते कुछ हफ्तों से अनंत कुमार, राधा मोहन सिंह और गिरिराज सिंह जैसे कई केंद्रीय मंत्री रैली की तैयारियों में जुटे हुए हैं. आलम यह है कि ये मंत्री संसद सत्र छोड़कर करीब-करीब हर दिन रैली स्थल का मुआयना कर रहे हैं. 'परिवर्तन रैली' के लिए जिले के चक्कर मैदान को सजाया-संवारा जा रहा है.
भेजा जा रहा आमंत्रण
पीएम मोदी की रैली के लिए जहां एक ओर लाउडस्पीकर के जरिए प्रचार किया जा रहा है, वहीं लोगों को व्यक्तिगत आमंत्रण भी भेजा जा रहा है. शहर भर में बीजेपी के 10 हजार झंडे लगाए जा रहे हैं.
दूसरी ओर, इस रैली को देखते हुए चक्कर मैदान के चारों ओर जेडीयू ने भी नीतीश कुमार के पोस्टर लगा दिए हैं. हालांकि बीजेपी की ओर से आपत्ति जताए जाने के बाद अब ऐसे नए पोस्टर लगने बंद हो गए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद
प्रधानमंत्री की इस यात्रा को लेकर सुरक्षा से खास और व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. आतंकी समूहों से पीएम की जान को खतरा होने के मद्देनजर मल्टी लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था की जा रही है. रैली के दिन 2000 से ज्यादा सुरक्षा बल चक्कर मैदान के इर्द-गिर्द तैनात होंगे, वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने मुजफ्फरपुर को मैक्सिमम अलर्ट पर रखा है. बम निरोधक दस्ते से लेकर डॉग स्क्वॉड को भी रैली के दिन तैनात किया जाएगा.
पांचा योजनाओं की शुरुआत
अपनी बिहार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर में रैली के साथ ही पटना में कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे. वह बिहार के लिए पांच योजनाओं की शुरुआत करेंगे, वहीं समझा जा रहा है कि बिहार को स्पेशल पैकेज का भी ऐलान हो सकता है. इसके अलावा उम्मीदवारी को लेकर कुछ बड़े नामों की भी घोषणा हो सकती है.