विदेश यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के वोटरों को लुभाने में जुट गए. बीजेपी के मिशन कश्मीर के मद्देनजर गुरुवार को प्रधानमंत्री ने उधमपुर में रैली की. धारा 370 अब भी बीजेपी के एजेंडे में
पार्टी उम्मीदवार पवन खजुरिया के लिए वोट मांगते हुए मोदी ने कहा कि बीजेपी विकास के एजेंडे के साथ आई है. पार्टी पिछले 30 साल के कुशासन और भ्रष्टाचार के राज का खात्मा करेगी और एक बार फिर सूबे को विकास के रास्ते पर ले जाएगी.
मोदी ने अपने भाषण यह भी कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो पिछले 30 साल में जो नहीं हो सका, उसे सिर्फ 5 साल में किया जाएगा.
हर महीने जम्मू-कश्मीर आया
मोदी ने कहा, 'मैं जहां तक देख पा रहा हूं, वहां तक लोग नजर आ रहे हैं. मैं उन चंद प्रधानमंत्रियों से हूं जिसे जम्मू-कश्मीर की जनता से मिलने का मौका कई बार मिला है. इस देश में शायद ही कोई प्रधानमंत्री होगा जो सत्ता में आने के बाद हर महीने जम्मू-कश्मीर आया हो. मैं यहां हर महीने आया. जब जम्मू-कश्मीर में बाढ़ आई, लाखों घर तबाह हो गए. मैंने एक पल विलंब नहीं किया. सबसे पहले जम्मू आया, लोगों के दुख-दर्द सुने और पूरी दिल्ली की सरकार को आपकी सेवा में लगा दिया.'
भ्रष्टाचार, लूट, इमोशनल ब्लैकमेलिंग यहां के नेताओं की आदत
मोदी ने आगे कहा, 'मैंने दिवाली भी बाढ़ पीड़ित लोगों के साथ मनाई. ये मेहनत वोट बटोरने के लिए नहीं की. सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि पिछले 30 साल से जम्मू-कश्मीर की विकास की यात्रा अटक गई है. भ्रष्टाचार, लूट, इमोशनल ब्लैकमेलिंग यहां की सत्ता की पहचान बन गए हैं. मजबूरी का फायदा उठाकर कभी ये दल तो कभी वो दल. बारी-बारी से सत्ता में आते हैं और नोच कर खाते हैं. हमने तय कर लिया है कि जम्मू-कश्मीर को जितनी चाहिए उतनी मदद करेंगे. पर अब यह पता किया जाएगा कि वो पैसा जाता कहां है? जिनके लिए भेजा है उनतक पहुंचा कि नहीं. मैंने सारे स्क्रू टाइट कर दिए हैं, इसी वजह से सत्ता और विपक्ष दोनों मेरी आलोचना करते हैं. शायद मैंने उनके पैसे खाने पर रोक लगा दी है.'
मोदी ने राजीव गांधी का जिक्र किया
अपने भाषण में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी का भी जिक्र किया. मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार पर राजीव गांधी ने कहा था कि केंद्र से एक रुपये निकलता है पर जनता तक पहुंचता सिर्फ 15 पैसे हैं. ये मैं नहीं कह रहा. ऐसा कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने कहा था. सवाल यह है कि पैसे जाते कहां थे. चाहे वह कांग्रेस हो, एनसी हो या फिर पीडीपी. हर कोई भ्रष्टाचार में लिप्त है. पहली बार जम्मू-कश्मीर को जनता को एक आशा की किरण नजर आ रही है. जनता ने सोच लिया है कि इस बार लुटेरों को मौका नहीं देंगे.'