आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी चुनाव के शेष चरणों में गड़बड़ी करने की साजिश रच रही है. केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'मोदी पर चुनाव आयोग का नरम रख होने और उनकी करतूतों को अनदेखा किये जाने के बावजूद वह आयोग पर निशाना साध रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'सूत्र बताते हैं कि बीजेपी चुनाव के शेष चरणों में गड़बड़ी करने की साजिश रच रही है. तो क्या मोदी पहले ही चुनाव आयोग को बचाव की मुद्रा में ला रहे हैं.'
पश्चिम बंगाल में रविवार को एक रैली में मोदी ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा है और अगर वह गलत हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
मोदी ने कहा था, 'मैं चुनाव आयोग के खिलाफ गंभीर आरोप लगा रहा हूं. आप पश्चिम बंगाल, बिहार और पश्चिम उत्तर प्रदेश के हिस्सों में गड़बड़ी और हिंसा रोकने में नाकाम रहे हैं.'