scorecardresearch
 

मोदी के लिए एक और सीट पर विचार कर सकती है बीजेपी

गुजरात में नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के चुनाव लड़ने के लिए संसदीय क्षेत्र पर निर्णय बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की कल होने वाली बैठक में लिया जाएगा.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

गुजरात में नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के चुनाव लड़ने के लिए संसदीय क्षेत्र पर निर्णय बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की कल होने वाली बैठक में लिया जाएगा.

Advertisement

बैठक के बाद लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की एक और सूची जारी होने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि आडवाणी को जहां गांधीनगर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा जा सकता है वहीं मोदी को बड़ौदा या अहमदाबाद पूर्वी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

बीजेपी की गुजरात इकाई ने गांधीनगर के लिए केवल आडवाणी का नाम भेजा है वहीं इसने कहा है कि मोदी को अपने गृह राज्य (वाराणसी के अलावा) से चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि यह गुजरात के लोगों के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं की भी इच्छा है.

पार्टी वाराणसी से मोदी की उम्मीदवारी घोषित कर चुकी है और उनकी गुजरात सीट पर निर्णय कल हो सकता है. बीजेपी अभी तक 201 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और सीईसी बैठक के बाद 100 और सीटों की कल घोषणा हो सकती है.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि कल जिन राज्यों पर विचार होगा उनमें गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement