भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के सामने अपने पांच सवालों की तीसरी सूची रख दी. बीजेपी नेता अनंत कुमार ने AAP प्रमुख से यह बताने के लिए कहा है कि पिछले वर्ष उनके 49 दिनों के कार्यकाल में बिजली दरों में आखिर 7 प्रतिशत की वृद्धि क्यों हुई और बिजली कंपनियों को सीधे सब्सिडी क्यों दी गई?
उन्होंने कहा कि AAP के शासन के दौरान व्यापारियों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) के छापे पड़े थे, उन्होंने पूछा है कि अपने चुनाव प्रचार में केजरीवाल आखिर झूठ क्यों बोल रहे हैं? आगे अनंत कुमार ने कहा है कि आखिर AAP प्रमुख ने ठेका श्रम को क्यों नहीं नियमित किया. आखिर में बीजेपी नेता ने कहा है कि केजरीवाल ने आखिर यह दावा क्यों किया है कि उन्होंने वैट के मद में 5,666 करोड़ रुपये संग्रह किया जबकि वास्तव में यह आंकड़ा केवल 2,033 करोड़ रुपये ही है.
बीजेपी ने 5 फरवरी तक केजरीवाल के सामने रोजाना 5 सवाल दागने की योजना बनाई है. दिल्ली में 7 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव परिणाम 10 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. हालांकि केजरीवाल ने बीजेपी के पिछले सवालों के खेप का जवाब नहीं दिया. उन्होंने शनिवार को अपनी पार्टी का 70 वादों वाला घोषणापत्र जारी किया है.
-इनपुट IANS से