scorecardresearch
 

किरण बेदी बोलीं, चाहती थी हर्षवर्धन बनें दिल्ली के सीएम

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की सीएम कैंडिडेट किरण बेदी ने आज कहा कि वो चाहती थीं कि हर्षवर्धन सीएम बनें. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सही प्रशासन चाहती है. बेदी ने भरोसा दिया कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करेंगी.

Advertisement
X
किरण बेदी
किरण बेदी

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की सीएम कैंडिडेट किरण बेदी ने आज कहा कि वो चाहती थीं कि हर्षवर्धन सीएम बनें. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सही प्रशासन चाहती है.

बेदी ने कहा कि बतौर सीएम वो गृह और शिक्षा विभाग अपने पास रखेंगी. उन्होंने भरोसा दिया कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करेंगी.

Advertisement

बेदी ने 'आप' नेता अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'धमकी देने से प्रशासन नहीं चलता, बल्कि सद्भावना से चलता है.'

बेदी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल नामांकन भरेंगी. उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली को सींचने आई हूं. नए माली को पौधे लगाना आता है.'

वहीं, हर्षवर्धन ने कहा, 'किरण बेदी जी हमारी सीएम कैंडिडेट हैं और उनका नामांकन दाखिला अहम है. उनके नामांकन के वक्त मैं जरूर मौजूद रहूंगा.'

Advertisement
Advertisement