scorecardresearch
 

महिलाओं की सुरक्षा के लिए बीजेपी ने लॉन्‍च की 'Namo Women Security App'

लोकसभा चुनाव में जीत पक्‍की करने के लिए बीजेपी 'ब्रांड मोदी' को सड़क से सोशल नेटवर्क तक भुना रही है. वहीं नरेंद्र मोदी के समर्थक भी अब स्‍मार्टफोन यूजर्स और खासकर महिलाओं को रिझाने की तैयारी में हैं. इसके तहत समर्थकों के एक समूह ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'Namo Women Security App' लॉन्‍च किया है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

लोकसभा चुनाव में जीत पक्‍की करने के लिए बीजेपी 'ब्रांड मोदी' को सड़क से सोशल नेटवर्क तक भुना रही है. वहीं नरेंद्र मोदी के समर्थक भी चाय की चौपाल, नमो मछली स्‍टॉल और सोशल मीडिया के बाद अब स्‍मार्टफोन यूजर्स और खासकर महिलाओं को रिझाने की तैयारी में हैं. इसके तहत समर्थकों के एक समूह ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'Namo Women Security App' लॉन्‍च किया है.

Advertisement

मोदी समर्थकों का कहना है कि यह app दिल्ली जैसे महानगर की उन महिलाओं के लिए विशेष तौर पर लाभकारी है जो देर रात दफ्तरों से घर लौटती हैं. इन दिनों स्‍मार्टफोन का इस्‍तेमाल बढ़ा है ऐसे में इस app का इस्‍तेमाल कर महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी.

modi-fying का हिस्‍सा है app
एप्लीकेशन लॉन्‍च करने वाले मोदी समर्थक कहते हैं कि यह Modi-fying भारत का एक हिस्सा है. यह मोबाइल app गूगल प्‍ले से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है. एप्लीकेशन को बनाने वाले तेजिंदर पाल कहते हैं कि यह महिला सुरक्षा के हित में है.

Advertisement
Advertisement