scorecardresearch
 

दहेज में एक पैसा नहीं लाई थीं सोनिया गांधी, फिर कैसे हो गईं अमीर: मेनका गांधी

गांधी परिवार की देवरानी ने अपनी जेठानी पर तीखे निजी हमले शुरू दिए हैं. बीजेपी नेता मेनका गांधी ने सोनिया गांधी की संपत्ति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया दहेज में अपने साथ कुछ भी नहीं लाई थीं, फिर वह इतनी अमीर कैसे हो गईं.

Advertisement
X
Maneka Gandhi, Sonia Gandhi
Maneka Gandhi, Sonia Gandhi

गांधी परिवार की देवरानी ने अपनी जेठानी पर तीखे और निजी हमले शुरू दिए हैं. बीजेपी नेता मेनका गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की संपत्ति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पूछा है कि सोनिया दहेज में अपने साथ कुछ भी नहीं लाई थीं, फिर वह इतनी अमीर कैसे हो गईं.

Advertisement

मेनका ने बेहद तल्ख तेवरों के साथ कहा, 'अंतरराष्ट्रीय अखबारों का कहना है कि कांग्रेस की अध्यक्षा जो विदेश से आई थीं, जिनको देश ने इतना प्यार दिया और गले लगाकर इतनी छूट दी कि आज वह दुनिया में छठे नंबर की अमीर औरत हैं. मैं पूछती हूं कि दहेज में तो वह एक पैसा नहीं लाई थीं, फिर वह दुनिया की छठी अमीर औरत कैसे बन गईं. सवाल यही है कि यह पैसा कहां से आया. यह पैसा आया स्कूलों, सड़कों और हमारी जिंदगी से. यह हमारा पैसा लूटा गया है.'

मेनका ने यूपीए सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, 'जितने लुटेरे अंग्रेज थे, उससे कहीं ज्यादा लूट इस सरकार ने की है और पिछले 10 साल में इस सरकार ने देश को बहुत लूटा.'

याद रहे कि कांग्रेस से अलग होने के बाद 1984 में मेनका संजय विचार मंच के बैनर तले अमेठी से राजीव गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं. इससे पहले भी कुछेक बार मेनका ने कांग्रेस पर राजनीतिक हमले किए हैं, लेकिन संभवत: पहली बार है जब उन्होंने सोनिया पर सार्वजनिक मंच से इस तरह की निजी टिप्पणी की है.

Advertisement

हालांकि ज्यादा दिन नहीं बीते हैं जब मेनका के बेटे और सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी वरुण गांधी ने कहा था कि वह अपनी ताई (सोनिया) और भाई (राहुल) के खिलाफ प्रचार करने उनके संसदीय क्षेत्र नहीं जाएंगे. लेकिन पीलीभीत से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी का यह बयान थोड़ा चौंकाने वाला जरूर है.

Advertisement
Advertisement