scorecardresearch
 

शत्रुघ्न सिन्हा ने की बिहार के सीएम से मुलाकात, कहा- नीतीश कुमार देश के बेस्ट CM

अपने बयानों के जरिए लगातार चर्चा में बने रहने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)

अपने बयानों के जरिए लगातार चर्चा में बने रहने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास में मुलाकात की. इस दौरान जेडीयू नेता पवन वर्मा भी साथ थे.

Advertisement

एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव से पहले जेडीयू और नीतीश को घेरने में लगे हैं तो वहीं शत्रुघ्न की ये मुलाकात पार्टी के कार्यकर्ता भी नहीं पचा पा रहे हैं. करीब 15 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद शत्रुघ्न ने नीतीश को देश का बेस्ट सीएम और विकास पुरुष बताया.

इसके पहले शनिवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार और लालू यादव के गठजोड़ पर सवाल उठाते हुए कटाक्ष किए थे. चुनावी माहौल में नीतीश और शत्रुघ्न की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि शत्रुघ्न काफी समय से बीजेपी से नाराज चल रहे हैं.

मोदी के भाषण पर उठाए सवा
आजतक से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'यह एक निजी मुलाकात थी. मैं हमेशा उनकी तारीफ करता रहा हूं. वो देश के सबसे अच्छे सीएम हैं. प्रधानमंत्री के भाषण में अगर आरोप-प्रत्यारोप नहीं होते तो बेहतर था.'

Advertisement

लालू के साथ साझा करेंगे मंच
शत्रुघ्न सिन्हा रविवार को जेडीयू नेता राजीव राजन की ओर से आयोजित कायस्थ सम्मेलन में शिरकत करेंगे और इसके अलावा वह आरजेडी के विनोद श्रीवास्तव के कायस्थ सम्मेलन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में वह आरजेडी प्रमुख लालू यादव के साथ मंच साझा करेंगे.

Advertisement
Advertisement