अपने बयानों के जरिए लगातार चर्चा में बने रहने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास में मुलाकात की. इस दौरान जेडीयू नेता पवन वर्मा भी साथ थे.
एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार चुनाव से पहले जेडीयू और नीतीश को घेरने में लगे हैं तो वहीं शत्रुघ्न की ये मुलाकात पार्टी के कार्यकर्ता भी नहीं पचा पा रहे हैं. करीब 15 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद शत्रुघ्न ने नीतीश को देश का बेस्ट सीएम और विकास पुरुष बताया.
इसके पहले शनिवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार और लालू यादव के गठजोड़ पर सवाल उठाते हुए कटाक्ष किए थे. चुनावी माहौल में नीतीश और शत्रुघ्न की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि शत्रुघ्न काफी समय से बीजेपी से नाराज चल रहे हैं.
मोदी के भाषण पर उठाए सवाल
आजतक से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'यह एक निजी मुलाकात थी. मैं हमेशा उनकी तारीफ करता रहा हूं. वो देश के सबसे अच्छे सीएम हैं. प्रधानमंत्री के भाषण में अगर आरोप-प्रत्यारोप नहीं होते तो बेहतर था.'
लालू के साथ साझा करेंगे मंच
शत्रुघ्न सिन्हा रविवार को जेडीयू नेता राजीव राजन की ओर से आयोजित कायस्थ सम्मेलन में शिरकत करेंगे और इसके अलावा वह आरजेडी के विनोद श्रीवास्तव के कायस्थ सम्मेलन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में वह आरजेडी प्रमुख लालू यादव के साथ मंच साझा करेंगे.