बिहार में दो दौर के चुनाव हो चुके हैं और अगले तीन चरणों के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी दल एक-दूसरे के खिलाफ सियासी बयानबाजी का मोर्चा खोलें हुए हैं. इस बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने लालू पर निशाना साधा है.
सुशील मोदी ने लालू के साथ रैली के दौरान हुए हादसों का जिक्र करते हुए कहा- 'कभी लालू प्रसाद का मंच टूटता है, तो कभी उनके ऊपर पंखा गिरता है. फिर भी वे नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें 15 साल के जंगलराज, गोमांस खाने का समर्थन और ब्राह्मणों को खुलेआम गाली देने के पाप की सजा जल्द ही मिलने जा रही है. देवी मां का लॉकेट किसी पथभ्रष्ट को नहीं बचा सकता.
कभी लालू प्रसाद का मंच टूटता है, तो कभी उनके ऊपर पंखा गिरता है। फिर भी वे नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें 15 साल के जंगलराज, गोमांस खाने 1/1..
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 17, 2015
नीतीश कुमार पर भी सुशील मोदी ने जमकर हमला बोला. सुशील मोदी ने कहा- 'नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन तोड़कर खुद को इतिहास के कूड़ेदान में डाल लिया. जनता को छोड़ कर लालू प्रसाद एंड संस की सेवा करने से उनके अच्छे दिन नहीं लौटेंगे.'नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन तोड़कर खुद को इतिहास के कूड़ेदान में डाल लिया। 1/1...
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 17, 2015
2/1...जनता को छोड़ कर लालू प्रसाद एंड संस की सेवा करने से उनके अच्छे दिन नहीं लौटेंगे।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 17, 2015
चुनाव प्रचार में जाने से पूर्व हवाई अड्डा परिसर में मीडिया को सम्बोधित करते हुए... pic.twitter.com/4lAUKv8HHm
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 17, 2015