चुनावी हलफनामे में लालू प्रसाद के दोनों बेटों की उम्र का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ कि बीजेपी ने उनकी संपत्ति को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आरजेडी प्रमुख के बड़े बेटे तेज प्रताप की संपत्ति को लेकर सवाल किया कि कहीं ये चारा घोटाले का तो नहीं है.
सुशील मोदी ने तेज प्रताप की संपत्ति के बारे में कहा, 'लालू यादव के बेटे के पास 17 लाख की मोटर साइकिल और बीएमडब्लू गाड़ी है. ये कहीं चारा घोटाले का तो नहीं है?' सुमो ने सोमवार को दाखिल चुनावी नामांकन में दिए गए हलफनामे को आधार बनाकर पूछा कि एक बेरोजगार लड़के के पास इतना पैसा कहां से आया.
उन्होंने कहा, 'लालू बोलते थे कि वह एक लोटा और थाली लेकर पटना आए थे. गलत उम्र की जानकारी तो छोड़िए, वह यह बताएं कि इस पैसा का स्रोत क्या है कि उनका बेरोजगार बेटा इतनी महंगी मोटर साइकिल और कार पर चढ़ते हैं.
किसके पास कितना पैसा
नई दिल्ली के आरकेपुरम डीपीएस से 9वीं पास तेजस्वी के साथ ही इंटर तक की पढ़ाई करने वाले उनके बड़े भाई तेज प्रताप करोड़ों के मालिक हैं. नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक, तेज प्रताप के पास 1.25 लाख रुपये कैश है, जबकि उनके छोटे भाई तेजस्वी के पास 1.20 लाख नगद राशि है.
तेज प्रताप की चल संपत्ति 1.08 करोड़ रुपये की है, जबकि तेजस्वी के पास 1.39 करोड़ रुपये की संपत्ति है. तेज प्रताप के पास अचल संपत्ति 88.72 लाख रुपये की, जबकि उनके छोटे भाई के पास 91.52 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.
किसकी कितनी आय
करोड़ों के मालिक तेज प्रताप की सालाना आय हलफनामे के मुताबिक, सिर्फ 4.45 लाख रुपये है. इस मामले में भी वो अपने छोटे भाई से पीछे हैं. तेजस्वी की सालाना आमदनी 5.28 लाख रुपये है. सोना के मामले में तेजस्वी और तेज प्रताप दोनों बराबर हैं. दोनों के पास 100-100 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है. दोनों भाइयों के पास एक लैपटॉप भी है, जिसकी कीमत 85 हजार रुपये है. तेज प्रताप की कार की कीमत 29.43 लाख रुपये है.