बीजेपी आगामी 3 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है जिसमें सुधारों, सुशासन और सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने पर खासा जोर दिया जा सकता है.
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ नाम से 50 पृष्ठों का घोषणा पत्र सामने आएगा. उन्होंने कहा कि इसमें अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने तथा इसके साथ आम आदमी को राहत पहुंचाने पर भी खासा जोर होगा.
घोषणा पत्र पर पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तस्वीर होगी. इसमें बुनियादी ढांचे के विकास, सेवा एवं उत्पादन क्षेत्र में विकास का भी वादा किया जाएगा.
अयोध्या में राम मंदिर को मुद्दे को भी जगह मिल सकती है, लेकिन इस पर बहुत जोर दिए जाने की संभावना नहीं है. मध्यवर्ग और युवा मतदाताओं को भी घोषणा पत्र में खासा स्थान मिल सकता है तथा कांग्रेस नीत सरकार की ‘नाकामियों’ का भी उल्लेख होगा.