दिल्ली चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है. पार्टी अपनी केंद्रीय चुनाव समिति को ये नाम भेजेगी. पूर्व AAP नेता शाजिया इल्मी ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की खबरों को खारिज कर दिया है. ऐसे में सबकी नजरें इसी पर हैं कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किसे मैदान में उतारेगी.
कई बीजेपी पार्षद भी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. बीजेपी के जीते हुए विधायकों के साथ टिकट के लिए कई पार्षदों ने भी दावा ठोंका है. पिछली बार बीजेपी ने 8 पार्षदों को विधानसभा उम्मीदवार बनाया था, इनमें से पांच जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे. माना जा रहा है कि इस बार भी बीजेपी नए चेहरों को मौका दे सकती है. BJP नेताओं पर बिजली कंपनियों से सांठगांठ का आरोप
वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट गुरुवार को जारी हो सकती है. अभी 20 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है. दूसरी सूची में किरण वालिया का नाम नहीं था. माना जा रहा है कि तीसरी लिस्ट में पार्टी उन्हें नई दिल्ली से केजरीवाल के मुकाबले उतार सकती है.
वहीं बीजेपी चुनाव प्रचार के साथ बूथ स्तर पर भी काम कर रही है. पन्ना प्रमुखों को बूथ संभालने की जिम्मेदारी दी जाएगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बूथ मैनेजमेंट के काम पर खुद निगरानी रख रहे हैं. दिल्ली में 11 हजार 763 मतदान केंद्र हैं. वहीं आम आदमी पार्टी भी दिल्ली की नब्ज टटोलने में जुटी है. पार्टी सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के लिए सर्वे कर रही है और लोगों से 21 सवालों पर राय ले रही है.
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 25 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. इस सूची में पार्टी के पूर्व सांसद अजय माकन और महाबल मिश्रा का भी नाम है. माकन सदर क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, वहीं महाबल मिश्रा द्वारका सीट पर अपनी किस्मत आजमाएंगे.
माकन की अगुवाई में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
पार्टी ने प्रतिष्ठित नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस की दिग्गज नेता और तीन बार मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के हाथों चुनाव हार गयी थी. इससे पहले दीक्षित लगातार तीन बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी थी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि पूर्व मंत्री किरण वालिया को नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से उतारा जाएगा. विधानसभा के एक अन्य पूर्व अध्यक्ष चौधरी प्रेम सिंह को सुरक्षित अंबेडकर नगर सीट से टिकट दिया गया है. पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अमरीश सिंह गौतम कोंडली से चुनाव लड़ेंगे जबकि नीरज बसोया को कस्तूरबा नगर से उम्मीदवार बनाया गया है. इस सूची के साथ कांग्रेस 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए अब तक 49 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
निर्वतमान विधानसभा के निर्दलीय सदस्य रामवीर शौकीन को मुंडका सीट से टिकट दिया गया है. वह पिछले दिनों अपनी पत्नी के साथ कांग्रेस में शामिल हुए थे. पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता और अनिल भारद्वाज को क्रमश: वजीरपुर और शालीमार बाग से उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि एक अन्य पूर्व विधायक सुरेन्दर पाल सिंह तिमारपुर से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने लीलाधर भट्ट को आरके पुरम से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने एक जनवरी को 24 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी जिसमें पार्टी के सभी आठों विधायकों के नाम शामिल थे. हालांकि उस वक्त चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं हुई थी.
कांग्रेस की दूसरी सूची