पहले दौर की लोकसभा वोटिंग असम और त्रिपुरा में चल रही है, इधर नई दिल्ली में बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि उनकी पार्टी का मेनिफेस्टो निराशा के दौर में उम्मीद जगाता है. BJP के प्रचार नारे का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा, 'यह कहता है, घबराओ मत, अच्छे दिन आने वाले हैं.'
सुषमा स्वराज ने कहा, 'हमारा घोषणापत्र देश को वर्तमान स्थिति में राह दिखाने का दस्तावेज है. आज देश में सब ठप पड़ा है. उद्योग बंद है, व्यापार मंद है. फाइलों के ढेर लगे हैं. मंत्री निर्णय नहीं ले रहे, अफसर साइन नहीं कर रहे. हमारे दस्तावेज में कहा गया है कि शासन में आते ही ठप देश को चला देंगे और थोड़े ही दिन में दौड़ा देंगे.'
सुषमा ने कहा, 'इसमें सभी वर्ग महिला, दलित, अल्पसंख्यक सभी शामिल होंगे. सर्वसमावेशी दौड़ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगी.'
सुषमा ने कांग्रेस के घोषणापत्र को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, 'कुछ दिनों पहले कांग्रेस का घोषणा पत्र आया था. उन्होंने कहा था कि हम विदेशी पूंजी निवेश के प्रति तनिक भी आपत्ति नहीं करेंगे. उनकी सोच यही है. बैसाखियों के सहारे देश खड़ा करने की सोच. मगर हमारा घोषणापत्र कहता है कि हम भारतीयों के आधार पर उनकी पूंजी, उनकी मौलिकता, उनकी उद्यम क्षमता के आधार पर देश को समृद्ध और श्रेष्ठ बनाएंगे.'
सुषमा ने कहा, 'हमारे घोषणापत्र का एक एक पन्ना पढ़ा जाना चाहिए. ये एक व्याकुल निराश व्यक्ति को, देशवासी को कंधे पर हाथ रखकर कहता है. चिंता मत करो, घबराओ मत, अच्छे दिन आने वाले हैं.'