देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी और टीम अन्ना की पूर्व सदस्य किरण बेदी दिल्ली में बीजेपी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार हो सकती हैं. सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली चुनाव समिति की बैठक और आरएसएस की मुहर के बाद 19 जनवरी को पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर सकती है. इसी दिन बीजेपी अपने सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर सकती है. BJP नेता किरण बेदी के नाम खुला खत
उधर, दोपहर साढ़े तीन बजे करीब शाजिया इल्मी ने बीजेपी का दामन थाम लिया. प्रभात झा की मौजूदगी में शाजिया ने बीजेपी का दामन थामा. शाजिया ने कहा कि अब मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिला है.
किरण बेदी ने आज तक से खास बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने अपने पुराने सहयोगी और नए प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं सकारात्मक हूं. मैं सूर्य से ऊर्जा लेती हूं. रोज सूर्य नमस्कार करती हूं और बदलाव में यकीन करती हूं. मैं समय की कीमत जानती हूं और मुझे मालूम है कि कैसे इसे बर्बाद नहीं, इसका सदुपयोग करना है.'
दिल्ली बीजेपी नेताओं की कथित महत्वाकांक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा है तो यह अच्छी बात है. हम सबको मिलकर विकास के लिए काम करना है. यहां गुटबाजी का कोई सवाल ही नहीं है.' केजरीवाल से मुकाबले के सवाल पर कहा, 'टक्कर? अब यह टक्कर के बारे में नहीं है. टक्कर एक हादसा है और चुनाव एक चॉइस हो. लोग जिसे चुनना चाहते हैं वोट देकर चुनें.'
किरण बेदी की बॉडी लैंग्वेज, भाषा, ट्वीट और दिल्ली बीजेपी के नेताओं के हालिया बयानों से भी उनकी सीएम उम्मीदवारी के संकेत मिल रहे हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने भी शुक्रवार सुबह कहा कि दिल्ली चुनाव में किरण बेदी की बड़ी भूमिका होगी और अरविंद केजरीवाल अब ऑटो पर उनका पोस्टर लगा सकते हैं. याद रहे कि केजरीवाल ने ऑटो पर अपना और बीजेपी नेता जगदीश मुखी का पोस्टर लगाकर लोगों से पूछा था कि वह किसे मुख्यमंत्री चुनना चाहेंगे. पहले जगदीश मुखी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होने की अटकलें थीं.
Delhi will get a stable,honest,hardworking,inclusive, sensitive,trusting,progressive,experienced governance. Thanku @PMOIndia+BJP leadership
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) January 15, 2015
गौरतलब है कि गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में किरण बेदी बीजेपी में शामिल हो गई थीं. उनकी संभावित भूमिका पर बात करते हुए सतीश उपाध्याय ने कहा, 'दिल्ली में उनका प्रोफाइल और अनुभव बड़ा है. इसलिए उनकी भूमिका बड़ी होगा. अब केजरीवाल लगाएं ऑटो के पीछे किरण बेदी का पोस्टर!'
किरण बेदी की एंट्री के बाद बीजेपी नेता अपनी 'कथित' कलह से किनारा करते नजर आ रहे हैं. सतीश उपाध्याय ने भी सफाई में कहा कि उन्हें किरण बेदी से कोई ईर्ष्या नहीं है और उनके आने से टीम मजबूत हुई है. इससे पहले गुरुवार को बीजेपी नेता विजय गोयल ने भी ट्वीट करके भरोसा जताया था कि उनके 'प्रेरक नेतृत्व' में बीजेपी जीतेगी और दिल्ली का विकास होगा.
Welcome Smt.@thekiranbedi into Bharatiya Janata Party. I am certain that under her inspirational leadership, BJP will win & Delhi will grow.
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) January 15, 2015
किरण बेदी किस सीट से लड़ेंगी, के सवाल पर सतीश उपाध्याय ने कहा कि इस पर फैसला संसदीय बोर्ड करेंगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने मेरी छवि खराब करने के लिए झूठे आरोप लगाए और मैं केजरीवाल को छोड़ूंगा नहीं.'
बेदी ने दिखाया वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का सपना
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद आज तक को दिए इंटरव्यू में किरण बेदी ने कहा कि वह दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का सपना देखती हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार दिल्ली में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली को मोदी के साथ चलना चाहिए. हालांकि इस इंटरव्यू में किरण बेदी ने अरविंद केजरीवाल पर राजनीतिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
BJP में शामिल हुईं किरण बेदी, लड़ेंगी दिल्ली चुनाव, पर सीट अभी तय नहीं
दिल्ली में बीजेपी सरकार के सवाल पर किरण बेदी ने कहा, 'दिल्ली में बीजेपी सरकार जरूर बनाएगी. दिल्ली को चाहिए स्थिर और स्वच्छ सरकार. जो हर किसी के लिए काम करे. जो अच्छा प्रशासन दे, जो हर का ख्याल रखे. आज दिल्ली को साझेदारी की जरूरत है, गतिरोध की नहीं. दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाना है पर हम बहुत सारे मायनों में केंद्र सरकार पर निर्भर हैं. दिल्ली एक महंगा शहर है, उसके फंड के लिए केंद्र की मदद की जरूरत होती है. इसलिए केंद्र के साथ साझेदारी अहम है. दिल्ली पुलिस को सैलरी देने की बात हो या फिर यमुना नदी की सफाई की, ये काम केंद्र के मातहत हैं. और बीजेपी ही ऐसी सरकार दे पाएगी, जो भ्रष्टाचार से मुक्त होगी. पर उसके लिए बहुमत चाहिए, ताकि स्थिरता बनी रहे.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेरणा बताते हुए उन्होंने कहा, 'मेरी प्रधानमंत्री जी के साथ बातचीत हुई. वो दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाना चाहते हैं. महिला सुरक्षा से लेकर कई अन्य मुद्दों पर हमारे प्रधानमंत्री का विजन बहुत स्पष्ट है. हमें ऐसे प्रधानमंत्री की मदद लेनी और करनी चाहिए. दिल्ली वर्ल्ड क्लास सिटी जरूर बनेगी. पर यह एक दिन या फिर कुछ महीनों में नहीं होने वाला. इसके लिए समय लगेगा. हमें प्रधानमंत्री के विजन पर चलना होगा.'
केजरीवाल के सवाल पर किरण बेदी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसे प्रश्न पर कुछ नहीं कहना. राजनीति में आए अभी मुझे कुछ घंटे हुए हैं. अभी बहुत कुछ सीखना और समझना है. समय दीजिए.'
किस सीट से चुनाव लड़ेंगी? इस सवाल पर किरण बेदी ने कहा, 'इस पर पार्टी फैसला करेगी. कुछ चर्चा जरूर हुई है. पर अभी कुछ तय नहीं है.' तो क्या बेदी दिल्ली बीजेपी की सीएम कैंडिडेट हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'आपने ये सवाल अमित शाह से भी पूछा था. आपको क्या जवाब मिला. मैं भी उस जवाब से सहमत हूं.'
बीजेपी पर केजरीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर किरण बेदी ने कहा, 'मुझे इसके बारे में कुछ नहीं कहना. मैं इस वक्त मिठास की बात कर रही हूं. प्रगति, साझेदारी, विकास, विजन और प्रशासन की बात कर रही हूं.'