आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में किरण बेदी की इज्जत नहीं है. 'आजतक' से खास बातचीत में उन्होंने कहा, 'किरण बेदी अच्छी महिला हैं, बीजेपी में उनकी इज्जत नहीं की जा रही है.' केजरीवाल ने कहा, 'बीजेपी ने किरण बेदी पर गैग ऑर्डर दे रखा है, बेदी को मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं है.'
बीजेपी की सीएम उम्मीदवार की क्षमता पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि बेदी को पुलिस प्रशासन का अनुभव है, जनता की परेशानियों से जूझने का नहीं. केजरीवाल ने दावा किया कि किरण बेदी को जेजे कॉलोनी और अनाधिकृत कॉलोनियों में फर्क नहीं पता. उन्होंने कहा, 'दिल्ली को डंडे बरसाने वाले सीएम की जरूरत नहीं है. लोगों को ऐसा सीएम चाहिए जो उनकी परेशानियों को समझ सके. ऐसा सिर्फ आम आदमी पार्टी कर सकती है.'
अरविंद केजरीवाल ने अपनी पिछली 49 दिनों की सरकार का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता में आने के दो दिन के अंदर बिजली-पानी के दाम सस्ते किए. बीजेपी की सात महीनों की सरकार को कोसते हुए उन्होंने कहा, 'चुनाव के दौरान बीजेपी ने वादा किया था कि वो बिजली के दाम 30 फीसदी कम करेगी. सात महीने बीत गए लेकिन अब तक वादा पूरा नहीं किया.'