scorecardresearch
 

नीतीश की जीत पर बोले बिहारी बाबू- सुलझ गया 'बिहारी बनाम बाहरी' का मुद्दा

अपनी पार्टी से नाराज चल रहे बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत को लोकतंत्र की विजय करार दिया है. उन्होंने शीर्ष पार्टी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'बिहारी बनाम बाहरी' का मुद्दा हमेशा के लिए सुलझा लिया गया.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)

अपनी पार्टी से नाराज चल रहे बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत को लोकतंत्र की विजय करार दिया है. उन्होंने शीर्ष पार्टी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'बिहारी बनाम बाहरी' का मुद्दा हमेशा के लिए सुलझा लिया गया.

विस्तृत परिणाम देखें...

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'लालू जी और नीतीश जी को बिहार चुनावों में जीत के लिए बधाई. हम जनता के जनादेश के आगे नतमस्तक हैं. यह लोकतंत्र की और बिहार की जनता की जीत है. मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं. बिहारी बनाम बाहरी का मुद्दा हमेशा के लिए सुलझा लिया गया.'

Advertisement

बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा है, 'आत्मावलोकन, परिवर्तन, भविष्य में बेहतर रणनीति, टीमवर्क और समन्वय आज के दिन की मांग है. एक बार फिर बिहारियों को सैल्यूट.' कभी भाजपा के स्टार प्रचारक रहे शत्रुघ्न को पार्टी नेतृत्व ने दरकिनार कर दिया है.

बिहार में जिस तरह चुनाव प्रचार किया गया उसे लेकर शत्रुघ्न ने कई बार पार्टी पर कटाक्ष किया. नीतीश कुमार ने 'बिहारी बनाम बाहरी' को अपनी प्रचार थीम में रखा था. इसमें प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को बाहरी बताते हुए बिहारी के तौर पर खुद को चुनने का आग्रह किया था.


Advertisement
Advertisement