कई दिनों की किचकिच और खींचतान के बाद बीजेपी ने आखिरकार दिल्ली के सीएम उम्मीदवार का नाम तय कर लिया है. डॉक्टर हर्षवर्धन बीजेपी की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार होंगे.
बुधवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में इसकी घोषणा की गई. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद उन्हें बधाई दी.
गौरतलब है कि सीएम पद पर उम्मीदवारी को लेकर दिल्ली बीजेपी में खींचतान चल रही थी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल को भी सीएम पद का दावेदार माना जा रहा था लेकिन पार्टी ने हर्षवर्धन पर दांव लगाने का फैसला लिया है.
कौन हैं डॉक्टर हर्षवर्धन
दिल्ली बीजेपी के लिए डॉ. हर्षवर्धन का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. पूर्वी दिल्ली की कृष्णानगर सीट से विधायक हर्षवर्धन इस सीट से लगातार चार बार जीत दर्ज कर चुके हैं. 1993 में पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे और उन्हें दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी मिली. हर्षवर्धन पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और फिर एमएस किया और ईएनटी में स्पेशलाइजेशन किया. उन्होंने दिल्ली में ईएनटी सर्जन के तौर पर प्रैक्टिस शुरू की. वह दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के सचिव से लेकर प्रेसीडेंट तक के पद पर रहे. हर्षवर्धन के स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर कार्यकाल को आज भी याद किया जाता है.
2008 में विधानसभा चुनावों के वक्त डॉ. हर्षवर्धन बीजेपी अध्यक्ष थे. तब उनके मुख्यमत्री पद के उम्मदीवार के तौर पर प्रोजेक्ट करने की पूरी उम्मीद थी लेकिन ऐन मौके पर पार्टी ने विजय मल्होत्रा को सीएम उम्मीद्वार घोषित कर दिया था. डॉ. हर्षवर्धन की छवि साफ सुथरे और ईमानदार नेता की है. संघ की पसंद और जेटली-गडकरी का समर्थन उन्हें बीजेपी की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित होने में मददगार साबित हो सकता है.