दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तो सभी दलों ने हमले तेज कर दिए हैं. पहले कांग्रेस ने बीजेपी की यू टर्न सरकार पर रिपोर्ट पेश की तो अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की 49 दिनों की सरकार के 49 झूठ की एक लिस्ट तैयार की है. खास बात ये है कि अपने आरोपों के पक्ष में पार्टी ने लिंक के जरिए प्रूफ भी जारी किया है. इसका मकसद लोगों के सामने केजरीवाल सरकार की नाकामी को उजागर करना है. पार्टी प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने कहा, 'इनका नाम ak49 की जगह LIAR49 होना चाहिए.'
दरअसल दिल्ली में हर जगह प्रचार करते हुए आप ने अपने 49 दिन की सरकार की कामयाबी वाले होर्डिंग लगाएं हैं और पार्टी अपने पुराने कार्यकाल के नाम पर ही वोट मांग रही है. इस वजह से बीजेपी उस 49 का काउंटर केजरीवाल के 49 झूठ से देना चाह रही है.
वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी के पास और कोई मुद्दा नहीं है. बीजेपी को आप पर रिसर्च करने की बजाय जनता पर रिसर्च करना चाहिए. बहरहाल एक बात तो साफ है कि चुनाव से पहले हर दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की बौछार में जुट गए हैं. अब देखना होगा कि चुनाव में दिल्ली की जनता किनकी बातों पर भरोसा करती है.