बिहार के गया में नरेंद्र मोदी की रैली से पहले जमकर हंगामा हुआ, लाठीचार्ज तक की नौबत आ गई. लेकिन मोदी के मंच पर आते ही स्थिति संभल गई. बीजेपी की ओर से पीएम उम्मीदवार ने गया के गांधी मैदान से एक बार फिर मोदी ने यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा इसके अलावा उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया.
कुछ यूं शुरू हुआ मोदी का भाषण...
जो लोग बंद दरवाजे के पीछे बैठे हैं और झूठी बातें फैला रहे हैं. मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वो यहां आएं और यहां का नजारा देखें. जो मैं आज देख रहा हूं वो एक सामान्य चुनावी रैली नहीं है. मैं जहां तक नजर उठा कर देख रहा हूं वहां तक लोग ही लोग नजर आ रहे हैं. आप ही बताइए इस बार दिल्ली में सरकार कौन बनाएगा? मोदी की बुलंद आवाज में पूछे गए इस सवाल के जवाब में लोगों ने भी पूरे जोश से जवाब देते हुए कहा- 'एनडीए... एनडीए...'
कांग्रेसी सरकार का कोई फायदा नहीं...
नरेंद्र मोदी ने कहा- क्या पिछले 10 सालों में हमारे जीवन में कोई बदलाव आया? क्या महिलाओं की सुरक्षा में कोई सुधार हुआ है? ऐसी सरकार का क्या फायदा जो आपको कुछ नहीं दे सकती है. इस रैली की भीड़ देखकर मैं कह सकता हूं कि भारत विजय अब यहां है.
नीतीश पर साधा मोदी ने निशाना...
गया ब्लास्ट को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर हमला करते हुए मोदी बोले, 'बुद्ध की भूमि को लहूलुहान किया गया. लेकिन यहां की सरकार को बस एक ही फिक्र है कि वोट बैंक को कैसे बचाया जाए. ऐसे लोगों ने ही देश को बर्बाद कर दिया है. देश में आतंक नहीं होना चाहिए और आतंकवादियों को सजा मिलनी चाहिए.'
एक्शन के लिए तैयार नहीं है कांग्रेस सरकार
मोदी ने कहा, 'कांग्रेस की बातें विश्वास करने लायक नहीं रह गई हैं. वादा तोड़ने की आदी हो चुकी है कांग्रेस सरकार. कांग्रेस सरकार का घोषणा पत्र एक मजाक है. कांग्रेस सरकार एक्शन के लिए अभी तैयार नहीं है. इस सरकार ने भ्रष्टाचार की नई ABCD लिखी है. यूपीए सरकार जॉबलेस ग्रोथ के लिए जानी जाती है.'