बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने केरल में एक रैली को संबोधित करते हुए देश प्रेम पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर पलटवार किया. शाह ने कहा कि सोनिया जी देश प्रेम की दुहाई ना दें क्योंकि देश को मालूम है कि उन्हें किसके प्रति भाव है.
देश प्रेम पर भावुक हुई थीं सोनिया
गौरतलब है कि सोमवार को तिरुवनंतपुरम में एक चुनावी रैली में बोलते हुए सोनिया गांधी भावुक हो गई थीं. सोनिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम उनके देश प्रेम को नहीं समझ सकते और ना ही उनके भारत प्रेम को छीन सकते हैं.
केरल में रैली के दौरान किया पलटवार
अमित शाह ने सोनिया पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी का देश प्रेम पूरा भारत जानता है. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड के प्रति उनके प्रेम को पूरा देश जानता है.
WATCH:BJP President Amit Shah addresses a rally in Kerala's Thrissur,speaks on Sonia Gandhi's remarks made yesterdayhttps://t.co/vnmWUtjg6g
— ANI (@ANI_news) May 10, 2016
सोनिया के पुत्र प्रेम पर कसा तंज
अमित शाह यहीं नहीं रुके सोनिया के साथ राहुल गांधी को घेरते हुए उन्होंने कहा, 'आपके पुत्र प्रेम को भी ये देश जानता है, अब देश प्रेम की दुहाई देना बंद कर दें.'