scorecardresearch
 

आज 7 दिन के बिहार दौरे पर पटना पहुंचेंगे अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को 7 दिवसीय बिहार दौरे पर रवाना हो रहे हैं. उनका पहला पड़ाव पटना है, जहां वह विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की रणनीति पर कोर कमिटी के साथ बैठक करेंगे.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को 7 दिवसीय बिहार दौरे पर रवाना हो रहे हैं. उनका पहला पड़ाव पटना है, जहां वह विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की रणनीति पर कोर कमिटी के साथ बैठक करेंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 30 सितंबर को अमित शाह बेगूसराय में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. उसके बाद वह मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, सुपौल, कटिहार और पूर्णि‍या में कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव में जीत की रणनीति बनाएंगे. इस यात्रा के दौरान पार्टी के प्रबंधकों ने उनके लिए व्यापक चुनावी कार्यक्रम बनाया है.

बांका में पीएम की रैली की तैयारी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी बांका में 2 अक्टूबर को रैली करने वाले हैं. ऐसे में अमित शाह 30 सितंबर को वामपंथी गढ़ बेगूसराय, 2 अक्टूबर को औरंगाबाद, 3 को पटना और किशनगंज में कार्यकर्ताओं के बीच हुंकार भरेंगे. इसके बाद 4 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर, 5 अक्टूबर को सुपौल और पूर्णिया में भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष के साथ प्रदेश के कई नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय भी रहेंगे, वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी पूरी तरह चुनावी समर में उतर चुके हैं. वो केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के साथ रविवार को सरायरंजन में सभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय कटोरिया के बांसी और अमरपुर के शंभूगंज में रैली करेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement