बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के बाद गुरुवार शाम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों ने बीजेपी के लिए संवेदनशील माने जा रहे बिहार चुनाव के बारे में बातचीत की.
शाह ने मोदी के आधिकारिक आवास पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुलाकात की. ऐसा माना जा रहा है कि शाह-मोदी की मुलाकात के दौरान कुछ केंद्रीय मंत्री भी बैठक में बातचीत करने को लेकर वहीं रूके रहे.
चुनाव बाद आए अधिकतर एक्जिट पोल में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन को जीत मिलती दिख रही है जबकि कुछ ने बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को जीत मिलने की उम्मीद जताई है.