बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को आज तक से खास बातचीत में नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने लालू यादव और कांग्रेस से गठबंधन करने को लेकर नीतीश की आलोचना की. बोले- कांग्रेस से हाथ मिलाकर नीतीश ने जेपी को धोखा दिया है.
अमित शाह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी और कांग्रेस के कंधों पर सवार होकर विकास नहीं कर सकते. इस चुनाव में नीतीश महज मुखौटा हैं. उनके पीछे असली चेहरा लालू यादव का ही है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में आज भी मोदी लहर है. दो तिहाई के बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी.
ऐसे तो डूबेंगे नीतीश
शाह ने कहा कि नीतीश के एक कंधे पर लालू का जंगलराज है और दूसरे पर कांग्रेस का 12 लाख करोड़ का भ्रष्टाचारी शासन . नीतीश अबकी डूबेंगे. इस चुनाव में अगड़ा-पिछड़ा नहीं चलेगा. हम विकास के लिए चुनाव लड़ेंगे.
लालू की भाषा पर यह कहा
लालू की बीजेपी पर प्रहार के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, इस बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि लालू की भाषा पर बोलना भी बीजेपी कार्यकर्ताओं का अपमान है.
नीतीश ने इसलिए किया मोदी का विरोध
शाह ने कहा कि नीतीश खुद पीएम बनना चाहते थे, इसलिए उन्होंने नरेंद्र मोदी का विरोध किया. बिहार उन्हें अबकी बार सजा देगा. लालू को चारा चोर कहे जाने पर शाह ने कहा कि मैंने लालू को चारा चोर तथ्यों के आधार पर कहा है.
CM का फैसला चुनाव के बाद
बिहार में बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि इस पर फैसला चुनाव के बाद ही होगा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के दलित सीएम वाली टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि यह बात सिर्फ लालू के जवाब में कही गई थी.
ओवैसी से क्यों बौखला रहे हैं लालू
शाह ने सवाल उठाया कि लालू ओवैसी से क्यों बौखला रहे हैं. ओवैसी हमारा कट्ट्टर विरोधी है. लेकिन आप किसी को चुनाव लड़ने से रोक नहीं सकते.
बीफ बैन पर टिप्पणी से इनकार
अमित शाह ने बीफ बैन पर टिप्पणी करने से मना कर दिया. बोले- मीडिया ही कहता है कि मंत्रियों को नहीं बोलना चाहिए. इसलिए मैं भी बयान नहीं दूंगा. दादरी कांड पर शाह ने कहा कि यह कानून-व्यवस्था का मसला है. राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.