दिल्ली के दंगल में सियासी दलों ने पूरा जोर लगा दिया है. बीजेपी राजधानी में बिजली की हालत ठीक करने का वादा कर रही है तो आम आदमी पार्टी लोगों की सेहत सुधारने पर जोर दे रही है.
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि दिल्ली में बिजली को दुरस्त करने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. चुनाव को देखते हुए ये बड़ा ऐलान समझा जा रहा है. गोयल ने कहा कि वो दो साल के भीतर दिल्ली को इनवर्टर और बिजली कटौती से मुक्त करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी उपभोक्ताओं को हर साल दो एलईडी बल्व महज 10 रुपये में दिए जाएंगे.
दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी राजधानी वासियों की सेहत दुरुस्त करेगी. पार्टी ने कहा कि अगर उसकी सरकार बनी तो दिल्ली का हेल्थ बजट 2700 करोड़ रुपये से बढ़ाकर चार हजार करोड़ कर दिया जाएगा. यही नहीं डॉक्टरों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट पर नहीं, बल्कि स्थायी होगी. इसके अलावा बच्चों को मुफ्त टीका लगाने का भी एलान किया गया है. साथ ही बच्चों के 1200 नए अस्पताल खोलने का भी आप ने वादा किया है.