छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस मौके पर बीजेपी के तमाम नेता एकजुट हुए और उन्होंने दावा किया कि राज्य में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाएगी. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में 42 लाख परिवारों को एक रुपये किलो चावल देने का वादा किया है. इसके अलावा इस घोषणा पत्र में कई लोकलुभावन वादे किये गये हैं.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने एक बार फिर सस्ते चावल का दांव खेला है. पार्टी ने वादा किया है कि यदि वो तीसरी बार सत्ता में आयी तो 42 लाख परिवारों को एक रुपये किलो चावल देगी. ये वो जरूरतमंद परिवार होंगे जिन्हें किसी न किसी कारण से जरूरत का अनाज मुहैया नहीं हो पाता है. ये सभी परिवार किसी जाति या वर्ग या फिर आर्थिक श्रेणी के नहीं होंगे. पार्टी ने कहा है कि 2013 के विधानसभा चुनाव का यह घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल देगा.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, 'हम घोषणा पत्र में सिर्फ उन्हीं बिन्दुओं को जारी कर रहे हैं, जिनकी पिछले 10 वर्षों में हमने शुरुआत की है. पिछले 10 सालों में जो मजबूत आधार बना है उसी आधार पर विकास की एक बुलंद इमारत छत्तीसगढ़ में बननी है. बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं से बात करके हमारे संयोजक बृजमोहन जी और नड्डा जी ने सबकी उपस्तिथि में इस घोषणा पत्र को तैयार किया है. यह घोषणा छत्तीसगढ़ की जनता के जीवन में खुशहाली लाएगी और तरक्की का रास्ता खोलेगी.'
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि वह 'नोनी' सुरक्षा योजना लाएगी, जिसके तहत लड़की के बालिग होने पर उसे 1 लाख रुपये की राशि प्राप्त होगी. घोषणा पत्र के अनुसार कॉलेज के सभी प्रथम वर्षीय छात्रों को टैबलेट दिया जाएगा और शिक्षित बेरोजगारों को 3 फीसदी की दर से ऋण दिया जाएगा.