अपने वरिष्ठ नेताओं की व्यस्तता के चलते आखिरकर भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को दिल्ली के लिए अलग से लोकसभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया. घोषणा पत्र में बीजेपी ने बिजली दरों में तीस फीसदी कटौती का वादा किया है. गौरतलब है कि बीजेपी ने पूरे देश के लिए अपना घोषणा पत्र अभी जारी नहीं किया है.
ये हैं खास बातें
- बिजली दरों में करीब तीस फीसदी की कटौती का वादा
- टेंडर प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग पर जोर
- भ्रष्टाचार रोकने पर रहेगा विशेष जोर
- ईडब्ल्यूएस के लिए बनेंगे नए फ्लैट
- यमुना नदी की साफ सफाई पर रहेगा जोर
- जेनेरिक दवाएं मुफ्त में मुहैया कराई जाएंगी
- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाई जाएगी नीति
- मास्टर प्लान के जरिए होगा विकास