दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है. पार्टी ने 270 बिंदुओं में अपने वादों, विचारों और योजनाओं को जनता के सामने रखा है. भगवा पार्टी की सीएम उम्मीदवार ने विजन डॉक्यूमेंट पर बोलते हुए कहा कि दिल्ली की जनता के दिल तक पहुंचना, उनकी सरकार का मकसद है और इसके लिए सारे कदम उठाए जाएंगे.
बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट से 15 महत्वपूर्ण प्वाइंट
1. दिल्ली पुलिस की जवाबदेही तय होगी
2. दिल्ली को वर्ल्ड कैपिटल बनाएंगे
3. दिल की बात के जरिए मुख्यमंत्री रखेगी अपनी बात
4. भ्रष्टाचार पर पूरी तरह लगाम लगाएंगे
5. एक लाख मध्यम वर्गीय लोगों के लिए पक्के घर
6. सस्ती बिजली मुहैया कराएंगे
7. 24 घंटे देंगे बिजली और पानी
8. सरकार के हर काम में सौ फीसदी पारदर्शिता लाएंगे
9. एक्सपर्ट एडवाइजरी काउंसिल बनाएंगे
10. महिला सुरक्षा पहली प्राथमिकता
11. देश के हर जिले से कनेक्ट होगी दिल्ली
12. एक एक पैसा समझदारी से खर्च होगा
13. हर विभाग का डिजिटलाइजेशन होगा
14. दिल्ली में निवेश लाना सरकार की प्राथमिकता
15. दिल्ली के विकास के केंद्र के साथ तालमेल पर जोर