बॉलीवुड सिंगर और बीजेपी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के डोला सेन को 70 हजार वोटों से भी ज्यादा से हराया.
सुप्रियो ने जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को समर्पित की. उन्होंने बताया, 'मेरे पास अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं. मैं अपनी जीत मेरे निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों और उन पार्टी कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं, जिन्होंने तमाम दिक्कतों के बावजूद कड़ी मेहनत की. हालांकि, वे पार्टी कार्यकर्ता ही सच्चे हीरो हैं.'
सुप्रियो ने 'परी है एक परी..', 'चंदा चमके...', 'दिल ने दिल को पुकारा...' जैसे गाने गाए हैं. 43 साल के सिंगर सुप्रियो पर अपने एक चुनाव प्रचार के दौरान खीझने के अलावा, आर्म्स एक्ट का उल्लंघन करने और नशे की हालत में मंदिर में घुसने का आरोप है.