मध्यप्रदेश में अभी तक के रुझानों और नतीजों की बात करें तो बीजेपी ने हैट्रिक मार दी है. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन करके जीत की बधाई भी दे दी है, लेकिन राज्य के गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता का मानना है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की हैट्रिक का क्रेडिट मोदी को नहीं सिर्फ और सिर्फ शिवराज सिंह चौहान को जाता है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता का कहना है कि बीजेपी पूरे प्रदेश में जीत रही है और उसका श्रेय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जाता है. उन्होंने कहा, जो जनता की सेवा की है उसके परिणाम अब सामने आ रहे हैं और फिर से एक बार शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार यहां बनेगी.
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कभी किसी पार्टी की हैट्रिक नहीं लगी है. उमाशंकर गुप्ता से पूछे जाने पर कि वो हैट्रिक का श्रेय किसको देगें मोदी को, शिवराज सिंह चौहान को या दोनों को. उन्होंने कहा कि पूरा श्रेय शिवराज सिंह चौहान को है. मोदी जी भी हमारे बहुत बड़े नेता हैं, लेकन मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नाम पर ही जनता ने बीजेपी को वोट दिया है.
उधर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और बीजेपी के उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान बंगले में बंद नहीं बल्कि जनता के बीच रहे हैं और जनता के लिए निरंतर काम किया है. जनता ने उन्हें अपना आर्शीवाद दिया है.