scorecardresearch
 

यूपी में बीजेपी के दिग्गजों की साख भी और आस भी दांव पर

यूपी में 6 चरणों में लोकसभा चुनाव हैं. बीजेपी के कई दिग्गजों की साख भी दांव पर लगी है और आस भी. बीजेपी की यूपी ईकाई के लिए मुश्किल ये है कि मोदी और राजनाथ के साथ-साथ पूराने दिग्गज मुरली मनोहर जोशी भी तलवार ताने हुए हैं. यूपी बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक भी दिल्ली में लालजी टंडन के घर पर चुपके-चुपके ही हुई.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

यूपी में 6 चरणों में लोकसभा चुनाव हैं. बीजेपी के कई दिग्गजों की साख भी दांव पर लगी है और आस भी. बीजेपी की यूपी ईकाई के लिए मुश्किल ये है कि मोदी और राजनाथ के साथ-साथ पूराने दिग्गज मुरली मनोहर जोशी भी तलवार ताने हुए हैं. यूपी बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक भी दिल्ली में लालजी टंडन के घर पर चुपके-चुपके ही हुई. लेकिन इतना तो साफ है कि अंतिम फैसला मोदी और राजनाथ को ही लेना है.

Advertisement

हालांकि जोशी के बनारस में डेरा डालने से पार्टी को ये संदेश भी देना पड़ रहा है कि जो भी फैसला होगा उनकी सहमति से ही होगा. 8 मार्च को बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक है. बैठक में यूपी की एक लिस्ट भी जारी होगी. लेकिन पूरा ऐलान होने के आसार नहीं हैं.

सूत्रों की मानें तो सब कुछ मन मुताबिक चलता रहा तो राजनाथ सिंह लखनऊ से, झांसी से उमा भारती, पीलीभीत छोड़ सुल्तानपुर से वरुण गांधी, आंवला छोड़ पीलीभीत से मेनका गांधी, कानपूर से कलराज मिश्र को चुनाव लड़ना था लेकिन अगर जोशी को बनारस से हटाया गया तो जोशी को कानपूर सीट दी जा सकती है.

पश्चिमी यूपी में बागपत से मुंबई के पूर्व पूलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह, कैराना से हुकुम सिंह और मुजफ्फरनगर से दंगों के आरोप में जेल जा चुके संगीत सोम के नाम आगे चल रहे हैं. विनय कटियार भी फैजाबाद से लड़ने के इच्छुक बताए जा रहे हैं. उधर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने के संकेत दे रहे जगदंबिका पाल का आना तो तय है लेकिन सीट डुमरियागंज हो या सिद्दार्थ नगर तय नहीं हो पा रहा.

Advertisement

हमीरपुर से सांसद विजय बहादुर सिंह को बीएसपी से निकाल दिया गया है लेकिन बीजेपी उन्हें सीट का आश्वासन नहीं दे पा रही क्योंकि सर्वे उनके पक्ष में नहीं आ रहे. यानी 9 महारैलियों की सफलता के बाद मोदी के लिए अब चुनौती है सही सीट पर सही उम्मीदवार उतारना क्योंकि यहां की 80 सीटें उन्हें कहीं से कहीं पहुंचा सकती हैं.

Advertisement
Advertisement