scorecardresearch
 

BJP ने दी सफाई- PM मोदी और ओवैसी की नहीं हुई मुलाकात

बीजेपी ने शुक्रवार को इस खबर को गलत बताया है कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. बीजेपी ने कहा कि इस तरह की मुलाकात का दावा करने वाले अखबार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

बीजेपी ने शुक्रवार को इस खबर को गलत बताया है कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. बीजेपी ने कहा कि इस तरह की मुलाकात का दावा करने वाले अखबार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा. ओवैसी की पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है.

बीजेपी प्रवक्ता एमजे अकबर ने खबर को ‘पूरी तरह से मनगढ़ंत और घातक झूठ ’ करार देते हुए कहा कि यह ‘पीत पत्रकारिता की सबसे बुरी स्थिति’ का उदाहरण है.’ उन्होंने कहा कि बीजेपी भारी क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए अखबार के खिलाफ एक मानहानि का मामला दायर करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि यह खबर एक राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के षड्यंत्र का हिस्सा है.’ ओवैसी की पार्टी ने बिहार के सीमांचल क्षेत्र में उम्मीदवार खड़े करने का निर्णय किया है, जहां मुस्लिम बड़ी संख्या में हैं.

बीजेपी की मदद का लगा था आरोप
महागठबंधन (जदयू-आरजेडी-कांग्रेस) के कुछ नेताओं ने आरोप लगाया है कि ओवैसी ऐसा बीजेपी की मदद करने के लिए कर रहे हैं ताकि अगले महीने बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में मुस्लिम वोटों को बांट सकें.

'ये बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत है'
अकबर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिकी थिंकटैंक पीईडब्ल्यू के सर्वेक्षण में दिखाया गया है कि मोदी राहुल गांधी से अधिक लोकप्रिय हैं. मोदी की लोकप्रियता बीजेपी की ‘सबसे बड़ी ताकत’ है. सर्वेक्षण में 2452 लोगों को शामिल किया गया और यह सर्वेक्षण इस वर्ष अप्रैल और मई में किया गया.

उन्होंने कहा, ‘यह सर्वेक्षण दिखाता है कि कांग्रेस के समर्थक और मतदाता वंशवाद से दूर जा रहे हैं. वे मोदी के विकास के एजेंडे से जुड़ रहे हैं. आपको इसका उदाहरण बिहार चुनाव में देखने को मिलेगा.’

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement