दिल्ली में पहला वोट पड़ने में अब 12 घंटे से भी कम वक्त बचा है, लेकिन बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. बीजेपी ने अब आम आदमी पार्टी से 10 सवाल पूछे हैं.
1. क्या आम आदमी पार्टी पाकिस्तान को कश्मीर देने की बात नहीं करती?
2. कौन सी पार्टी देश के सभी राज्यों में धारा 370 लागू करने की बात करती है?
3. आम आदमी पार्टी ने बटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताकर इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की शहादत का अपमान नहीं किया था?
4. किस पार्टी ने अहमदाबाद बम ब्लास्ट के आरोपी का समर्थन करने वाले शख्स को ओखला सीट से टिकट दिया है? क्या वह AAP नहीं है?
5. क्या आम आदमी पार्टी इशरत जहां, अफजल गुरु और यासिन भटकल को निर्दोष मानती है?
6. क्या AAP को पाकिस्तान, बांग्लादेश और दुबई से काला धन नहीं मिल रहा?
7. किस पार्टी की वेबसाइट पर यह दावा किया जा रहा है कि उसके कार्यकर्ता पाकिस्तान, दुबई और बांग्लादेश से हैं?
8. AAP ने 2014 लोकसभा चुनाव में आतंकवादियों की मदद करने वाले लोगों को चुनाव में टिकट दिया था?
9. AAP ने बांग्लादेश के प्रवासियों को दिल्ली में बसाने का ऐलान नहीं किया था?
10. AAP ने वोटिंग से ठीक पहले शाही इमाम से उसके पक्ष में वोट डालने के लिए फतवा जारी करने की मांग नहीं की थी?