लोकसभा चुनाव की मतगणना के अभी तक मिले रूझान में झारखंड में 14 लोकसभा सीटों में से बीजेपी 12 पर आगे चल रही है जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन दुमका से आगे चल रहे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस और एनडीए एक भी सीट पर बढ़त नहीं बना सके हैं.
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि राज्य में मतगणना शुरू होने में लगभग आधे घंटे का विलंब हुआ लेकिन अब सभी 14 सीटों के प्रारंभिक रुझान मिल गये हैं. जिनके अनुसार 14 सीटों में से 12 पर बीजेपी आगे चल रही है.
दुमका में झामुमो के मुखिया शिबू सोरेन बीजेपी के सुनील सोरेन से पिछड़ने के बाद आगे निकल गए हैं. जबकि झारखंड विकास मोर्चा के मुखिया बाबूलाल मरांडी तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.