scorecardresearch
 

नैतिकता का दम भरने वाले केजरीवाल ने फर्जी कंपनियों से लिया चंदा: बीजेपी

ज्यादातर ओपिनियन पोल में दिल्ली में AAP सरकार बनने के आसार नजर आते ही बीजेपी के तेवर ज्यादा आक्रामक हो गए हैं. पर दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी के पास अब सवाल भी कम पड़ गए हैं. शायद यही वजह है कि AAP से रोज 5 सवाल करने वाली बीजेपी ने बुधवार को 4 ही सवाल दागे.

Advertisement
X

ज्यादातर ओपिनियन पोल में दिल्ली में AAP की सरकार बनने के आसार नजर आते ही बीजेपी के तेवर ज्यादा आक्रामक हो गए हैं. पर दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी के पास अब सवाल भी शायद कम पड़ गए हैं. यही वजह है कि AAP से रोज 5 सवाल करने वाली बीजेपी ने बुधवार को 4 ही सवाल दागे. केजरीवाल ने किया पलटवार, 'मर्यादा में रहकर बात करें किरण बेदी'

Advertisement

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने AAP के सीएम पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल पर प्रहार करते हुए कहा, 'केजरीवाल राजनीति में पारदर्श‍िता और नैतिकता की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन फर्जी कंपनियों से चंदा लेने के मामले में उनकी हकीकत सामने आ गई.'

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि AAP को फंड देने वाली कंपनी के पते फर्जी पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि मीड‍िया की तहकीकात से भी इसकी पुष्टि‍ हो चुकी है. उन्होंने दावा किया कि एक पते की जब जांच की गई, तो वह पोस्ट ऑफिस का पता निकाला.

बहरहाल, केंद्रीय मंत्री ने जब सवालों की झोली खोली, तो उसमें से कम सवाल निकले. रविशंकर प्रसाद के कुछ चुभते सवाल इस तरह हैं:

--आख‍िर AAP ने फर्जी कंपनियों से चंदा किस तरह स्वीकार किया?
--केजरीवाल चंदे के मसले पर चुप क्यों हैं और जनता का ध्यान दूसरी ओर भटकाने की कोशि‍श क्यों कर रहे हैं?
--केजरीवाल ने देश के भ्रष्ट लोगों की लिस्ट जारी की थी. अब वे इस तरह के भ्रष्टाचार के मसले पर मौन क्यों हैं?

Advertisement
Advertisement