आम आदमी पार्टी के संयोजक और सीएम प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का 'विज्ञापन वार' सोमवार को भी जारी रहा. लगातार तीसरे दिन अखबारों में बीजेपी ने विज्ञापन के जरिए केजरीवाल पर निशाना साधा. ताजा विज्ञापन में बीजेपी ने केजरीवाल को 'उपद्रवी गोत्र' का बताया, जिस पर युद्ध जैसी स्थिति बन गई है. केजरीवाल की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करने के बाद अब बीजेपी ने भी 'आप' पर विज्ञापन को जातिगत रंग देने का आरोप लगाया है.
गणतंत्र दिवस समारोह और परेड पास को मुद्दा बनाकर बीजेपी ने विज्ञापन में केजरीवाल पर कटाक्ष किया, वहीं अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया देते कहा कि यह पूरे अग्रवाल समाज को आहत करने वाला है. केजरीवाल ने कहा कि वह इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे. इस बीच दिन चढ़ते-चढ़ते मामले में बीजेपी के भी हाथ-पांव फूल गए. उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मामले में 'आप' पर विज्ञापन को जातिगत रंग देने का आरोप लगाया. बीजेपी ने कहा कि वह भी 'आप' की शिकायत EC से करेंगे.
सोमवार दोपहर करीब 2 बजे आम आदमी पार्टी की ओर से पंकज गुप्ता और राहुल सिन्हा बीजेपी की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचे. जबकि दिल्ली बीजेपी के कई नेताओं ने भी 'आप' के खिलाफ शिकायत लेकर आयोग के दर पर दस्तक दी. दोनों दलों की शिकायत सुनने के बाद आयोग ने भी मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोयल ने कहा, 'केजरीवाल और उनकी पार्टी ने राजनीतिक हित साधते हुए विज्ञापन को जातिगत रंग दिया है. वह खुद कहते हैं कि वह अराजक हैं और गणतंत्र दिवस समारोह के रंग में भंग डालेंगे. हमने बस सच को सामने रखने का काम किया है. आम आदमी पार्टी के डीएनए में ही अराजकता है.
गौरतलब है कि ताजा विज्ञापन में 26 जनवरी के दृश्य को कार्टून के जरिए दिखाया गया है. इसमें एक ओर अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सलामी मंच पर दिखाया गया है, जबकि परेड के दौरान अरविंद केजरीवाल हवा में झाड़ू घुमाते हुए राजपथ पर मौजूद हैं. विज्ञापन में केजरीवाल के हवाले से लिखा गया है, 'मेरी ना सुनी तो 26 जनवरी का प्रोग्राम भी बिगाड़ जाउंगा... और एक साल बाद वीआईपी पास की गुहार भी लगाउंगा!'
विज्ञापन में नीचे बीजेपी ने केजरीवाल को 'हे आंदोलनकारी' कहते हुए संबोधित कर लिखा है, 'देश के करोड़ों लोग गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व मनाते हैं, इस पर गर्व करते हैं. और आपका उपद्रवी गोत्र इसमें भी व्यवधान डालने को तैयार था. अब देखिए इस साल कैसी पलटी खाई... गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर वीआईपी पास की आस लगाई.'
विज्ञापन के अंत में बीजेपी ने लिखा है, 'अरे भाई तय कर लो एक बार... आम आदमी हो या वीआईपी? या आम आदमी के वेश में खास आदमी? क्या दिल्ली को हम ऐसे फरेबी लोगों के हवाले कर सकते हैं? जो 49 दिन में दिल्ली की नाक में दम कर सकता है, वो 5 साल में दिल्ली की क्या गत करेगा...'
'आप' का पलटवार
अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है. केजरीवाल ने लिखा है कि बीजेपी अब जातिगत हमले पर उतर आई है. हम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे.
भाजपा को क्या हो गया है? पहले उन्होंने मेरे बच्चों पर निशाना साधा। मैं चुप रहा। अन्ना जी कहते हैं कि अपमान पीने की क्षमता होनी चाहिए।(1/6)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2015
मैने समाज सेवा में निजी अपमान पर कभी प्रतिक्रिया नहीं की। लेकिन आज तो भाजपा ने अपने इश्तिहार में हद ही कर दी।(2/6)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2015
आज भाजपा ने पूरे अगरवाल समाज को ही "उपद्रवी" बता दिया। उन्होंने मेरे गोत्र को "उपद्रवी गोत्र" लिख दिया।(3/6)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2015
भाजपा की लड़ाई मुझसे हो सकती है। वो पूरे अगरवाल समाज को "उपद्रवी" कैसे कह सकती है?(4/6)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2015
भाजपा अब जातिगत हमले पर उतर आई है। भाजपा पूरे अगरवाल समाज से माफ़ी मांगे।(5/6)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2015
हम चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत करेंगे। दिल्ली के लोग ऐसी गाली गलोज की राजनीति पसंद नहीं करते। वोटिंग वाले दिन लोग इसका जवाब देंगे।(6/6)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 2, 2015
आम आदमी पार्टी की ओर से आशुतोष ने भी टि्वटर पर पलटवार किया है. 'आप' नेता ने लिखा है कि बीजेपी विज्ञापन में केजरीवाल के गोत्र को क्यों गाली दे रहे हैं.
बीजेपी की दुश्मनी केजरीवाल से है।उनके गोत्र ने बीजेपी का क्या बिगाड़ा है?आज विज्ञापन में केजरीवाल के गोत्र को क्यों गाली दे रही है बीजेपी?
— ashutosh (@ashutosh83B) February 2, 2015